किशनगंज : विधानसभा आम निर्वाचन 2015 के दौरान 54 किशनगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मतदान केंद्र संख्या 174 शिमलबाड़ी के मतदान कर्मी की हृदय गति रुकने से हुई मौत के उपरांत प्रदत प्रावधान के तहत जिला प्रशासन द्वारा मृतक एहसान अली के पत्नी को 10 लाख रुपये का ड्राफ्ट प्रदान किया.
मृतक के आश्रित पत्नी आइसा खातून को ड्राफ्ट सौंपते वक्त एसडीओ मो शफीक ने गमगीन मिजाज के साथ कहा कि मृतक को वापस तो नहीं लाया जा सकता लेकिन इस राशि का सदुपयोग कर अपने बच्चों की परवरिश कर अच्छी तालीम दें. इस अवसर पर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी 54 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मो शफीक ने कहा कि मतदान कर्मी मो एहसान अली अहमद नगर कुट्टी पंचायत प्रखंड कोचाधामन का निवासी था
और चुनाव से ठीक एक दिन पूर्व 4 नवंबर को उसकी मौत निर्वाचन कर्तव्य निर्वहन के दौरान मतदान केंद्र पर हो गयी थी. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग पत्रांक 218/6/2/ईपीएस के प्रावधान कंडिका 1(1) के अनुसार मृतक के आश्रित परिवार को अनुग्रह अनुदान की राशि दी गयी है.
ड्राफ्ट प्राप्त करने के उपरांत विधवा आईसा खातुन ने कहा कि प्राप्त राशि से इस जख्म को मिटाया तो नहीं जा सकता है. लेकिन अपने तीनों बच्चों मो इदरीश, मो सिद्दिक एवं जैरब खातून को अच्छी शिक्षा देकर इन लोगों की जिंद्गी संवारने में लगायेगी. इस अवसर पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी अरविंद ए डीन, कोचाधामन बीडीओ मृत्युंजय कुमार भी मौजूद थे.