दिघलबैंक : लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत की सामग्री बेचने में विशेष आनंद आता है. व्रत सामग्री का रख-रखाव व विक्रय पूरी शुद्धता के साथ हमलोग करते हैं. दुकानदार कैलाश साह, अमित भगत, हसनैन मिर्जा, हरिक लाल, इदू आलम ने बताया कि नहा-धोकर दुकान आते है और पूजा सामग्री बेचते है.
हमलोग व्यावसायिक दृष्टिकोण से परे हट कर ग्राहक की आवश्यकता और उनकी धार्मिक भावना का पूरा ख्याल रखते हैं. आर्थिक रूप से कमजोर व विपन्न व्रती को अपेक्षाकृत कम कीमत पर भी पूजन सामग्री बेचने का भरसक प्रयास करते है. ताकि उसके व्रत में कोई कमी न रह जाय. हमलोगों के लिए छठ व्रत सामग्री का धंधा व्यवसाय के साथ-साथ धार्मिक भावना से भी जुड़ा है. पूजन सामग्री बेचने में पूरे उत्साह के साथ हमलोगों के परिवार के सभी सदस्य लगे रहते है.
व्रत के काफी दिनों पूर्व से ही व्रत सामग्री लाने की व्यवस्था हमलोग करते है. एवं संध्या अर्घ्य से कुछ घंटे पूर्व तक व्रत सामग्री बेचते रहते है. ताकि देर से आयीं व्रती व उसके परिजन निराश न लौट जाये.