किशनगंज : विधान सभा चुनाव के अंतिम चरण में जिले में होने वाले मतदान में पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर महिला पुलिस कर्मी भी सुरक्षा की कमान संभाल रही है. सुरक्षा से लेकर मतदान के कर्तव्य का बखूबी निर्वहन महिला कर्मियों द्वारा किया जायेगा.
बूथों के लिए हुईं रवाना
अंतिम चरण के तहत गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर आदर्श बूथों के लिए राइफल और इवीएम लेकर महिला कर्मी बुधवार को ही अपने निर्धारित केंद्र के लिए रवाना हो गये.
महिला कर्मियों व खासकर महिला पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का अनुकूल असर मतदान के प्रतिशत पर पड़ने की संभावना है. महिला सशक्तीकरण की दिशा में अच्छी पहल मानी जा रही है. वैसे महिलाएं वोट देने में झिझकती है.