कन्हैयाबाड़ी : बीते बुधवार को कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के मनसूरा निवासी मो शमसाद आलम के 14 वर्षीय पुत्र सान मेहराज घर से लापता है़ं उधर, स्थानीय लोगों ने लापता मेहराज को दोपहर एक बजे अलता हाट में होने की बात बतायी थी,
जिससे काफी उम्मीद जगी थी किंतु अब तक निराशा ही हाथ लगी़ चाइल्ड लाइन के सब सेंटर बिशनपुर के प्रभारी समन्वयक मो जसीम अख्तर के सहयोग से थाना में सनहा दर्ज करा दिया गया और सहयोग करने की अपील की़, जिसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सीपी यादव ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया.