किशनगंज : पांचवे चरण की वोटिंग के लिए नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन मंगलवार को जिले के चार विधान सभा क्षेत्रों में कुल नौ उम्मीदवारों ने नामांकन किया. नामांकन दाखिल करने वालों में सभी पुरुष उम्मीदवार हैं.
नामांकन करने वाले उम्मीदवारों में 52 बहादुरगंज विधान सभा के जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी मो मसोबर आलम, बहुजन समाज पार्टी के परमेश्वर सिन्हा ने परचा निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर नीरज कुमार दास के समक्ष दाखिल किया.
इसी प्रकार 53 ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी चितरंजन सिंह ने नामांकन परचा निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी संजय कुमार के समक्ष दाखिल किया. 54 किशनगंज विधान सभा के जन अधिकारी पार्टी प्रत्याशी एमके रिजवी, निर्दलीय छोटे लाल महतो, एआइएमआइएम के तसीरूद्दीन ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक के समक्ष दाखिल किया.
55 कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी अब्दुर्रहमान, महागठबंधन के जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम एवं शिव सेना के प्रदीप कुमार सिंह ने नामांकन परचा निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम रामजी साह के समक्ष दायर किया.