किशनगंज : रविवार को स्थानीय नेपालगढ़ कॉलोनी निवासी एवं कमल कर्मकार की माता दीपाली कर्मकार के सौजन्य से जिला शतरंज संघ द्वारा इंडोर स्टेडियम में एक नि:शुल्क ओपेन जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों क कुल 74 खिलाडि़यों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीमती कर्मकार ने किया एवं सभी बच्चों को खेल के साथ साथ आगे बढ़ते रहने की नसीहत दी एवं सबके उज्जवल भविश्य की कामना की.
उन्होंने यह भी कहा कि अन्य आउटडोर खेेलों की तूलना में यह एक सुरक्षित खेल है. स्वभाव से बच्चे तो खेलेंगे ही. अत: अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों को इस खेल के प्रति दिलचस्पी पैदा कराये. ताकि समय आने पर उन्हें आम का आम और गुठली के दाम भी मिल सके.
खिलाडि़यों को संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता, वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार, संयुक्त सचिव निरोज खान, अभिभावक पल्लवी सिंह आदि ने भी संबोधित किया तथा सबको आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया.
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने बताया कि स्थानीय शिशु निकेतन का छात्र मुकेश कुमार अपने सारे प्रतिद्वंद्वियों को परास्त कर इस प्रतियोगिता के चैंपियन बने.
उन्होंने सर्वाधिक 6 अंक अर्जित की. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों में मुकेश कुमार, रोहन कुमार, महादेव भारद्वाज, चेतन दुगड़, अभिषेक शर्मा,शुभम कुमार सिंह, मो जुबेर, प्रशांत भारद्वाज, सूरज कुमार, अनुत मित्तल, हर्ष जालान, मो मजहरूद्दीन, गुनगुन दास, प्रियांशु रंजन, ऋतिक कुमार, श्रेष्ठ कुमार, अनुभव आनंद, आदित्य कुमार, सत्यजीत कुमार, करणजीत साहा, मनप्रीत सिंह, पूर्ण अवनीश, कौशल किशोर शामिल है. विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया.