किशनगंज : वसुधा केंद्र में तैनात कर्मियों द्वारा अवैध राशि वसूल करने के मामले को जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान में लिये जाने तथा केंद्र संचालन को ब्लैक लिस्टेड किये जाने से जहां वसुधा केंद्र को बंद कर दिया गया है
वहीं केंद्र के अचानक बंद हो जाने से अपना वोटर आई कार्ड बनाने जिले के सुदरवर्ती इलाकों से पहुंचे लोगों के बीच त्राहिमाम मच गया है. हालांकि बुधवार को वसुधा केंद्र का ग्रील अंदर से बंद था परंतु कर्मी केंद्र के भीतर कार्य भी कर रहे थे. परंतु गेट के बाहर दीवार पर चस्पा नोटिस लोगों को भ्रमित कर रहा था.
नोटिस पर स्पष्ट शब्दों में लिखा था कि रंगीन वोटर कार्ड उपलब्ध न रहने के कारण फिलहाल कार्य बंद है, जबकि नीचे मोबाइल नंबर 9931123777 पर संपर्क करने की बात लिखी हुई थी. कार्यालय में बैठे कर्मी जिला वासियों को छह तारीख को पुन: आने की सलाह दे रहे थे. इसी दरम्यान स्थानीय महावीर मार्ग निवासी अमर कुमार पिता जगदीश प्रसाद साहा, मो मो हनीफ रहबर पिता कुरबान अली, कटहलबाड़ी, चैनलपुर निवासी,
शहबाज आलम पिता अब्दुल गनी, लापतोड़ मजकुरी, कोचाधामन निवासी आदि भी वसुधा केंद्र पहुंच अपने-अपने वोट आई कार्ड की मांग किये जाने पर उन्हें भी आगामी छह अक्तूबर को पुन: आने का बात कही गयी.
इस मौके पर सबों ने केंद्र संचालक द्वारा अतिरिक्त 100 रुपये वसूले जाने की भी बात स्वीकार की. इससे पहले स्पष्ट हो जाता है कि केंद्र संचालक द्वारा बृहत पैमाने पर अनियमितता बरती जाती थी. इसके बावजूद छापेमारी के दौरान गिरफ्तार दोनों युवकों को मात्र बांड भरा कर रिहा कर दिये जाने से स्थानीय लोग प्रशासन की कार्य प्रणाली पर अंगुली उठाने लगे हैं.