किशनगंज : विगत कई दिनों से जारी भीषण गरमी के कारण गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में काफी कम संख्या में फरियादी पहुंचे.
इसके बावजूद पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बारी-बारी से सभी फरियादियों की फरियाद सुनी और मौके पर ही जांच का आदेश दे दिया. गुरुवार को जनता दरबार में अधिकतर मामले जमीनी विवाद से संबंधित थे.
कोल्था छत्तरगाछ से पहुंची नसीमा खातून पति मो हबुल ने जहां गांव के ही शमसुद्दीन पिता स्व यासीन अंसारी पर धोखाधड़ी कर 20 हजार की छिनतई करने व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. फतेहपुर थाना अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम बेरिया निवासी बीवो खातून पति मो सलीम ने गांव के ही कलीम पर केवाला से जमीन खरीदने के बावजूद उन्हें जमीन से बेदखल कर दिया.