पौआखाली : निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पांचगाछी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने कड़ी धूप में शिक्षकों संग लगभग पांच किमी के परिधि में पैदल ही मतदाता जागरूकता रैली निकाली और वोट हमारा अधिकार है जैसे नारा लगा कर मतदाताओं को प्रेरित किया.
वहीं पौआखाली के मीरभीट्ठा, तेलीभीट्ठा, असहातुल उलुम मदरसा के बच्चों शिक्षकों आंगनबाड़ी कर्मियों, पंचायत कर्मियों आदि ने रैली निकाल कर गांव में मताधिकार के प्रयोग करने को लेकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान सीओ मो इसमाइल ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया.
केंद्रों पर लोगों ने आकरवोट के अधिकार और महत्व को समझने का कार्य किया.कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अशोक रजक, प्रधान मौलवी मौलाना अमीनुद्दीन, मौलवी जुबेर आलम, प्रेरक उमर आलम, उद्दीपिका श्रीती कुमारी, आवास सहायक सत्यम कुमार,संध्या कुमारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.