12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया-बहादुरगंज पथ से गुजरे, तो होंगे लेट

अररिया-बहादुरगंज पथ जर्जर होने से यात्री परेशानी कोचाधामन : एनएच327इ अररिया-बहादुरगंज पथ पर बने बड़े बड़े गड्ढे से सड़क की दुर्दशा के कारण आवाजाही करने वाले वाहन चालक एवं मालिक परेशान हैं. यदि आप इस सड़क पर से गुजरे तो हमेशा लेट ही होंगे.आये दिन कहीं न कहीं भारी वाहन बीच सड़क पर बने गड्ढे […]

अररिया-बहादुरगंज पथ जर्जर होने से यात्री परेशानी

कोचाधामन : एनएच327इ अररिया-बहादुरगंज पथ पर बने बड़े बड़े गड्ढे से सड़क की दुर्दशा के कारण आवाजाही करने वाले वाहन चालक एवं मालिक परेशान हैं.

यदि आप इस सड़क पर से गुजरे तो हमेशा लेट ही होंगे.आये दिन कहीं न कहीं भारी वाहन बीच सड़क पर बने गड्ढे में फंस जाते है, जिससे जाम लग जाता है. खास कर निजी वाहन व बसों में सवार यात्रियों को जिन्हें अदालत अथवा डॉक्टर के पास जाना होता है.

इस रास्ते यदि वे गुजरे तो कभी वे समय पर नहीं पहुंच सकेंगे. ऐसी स्थिति पैदा उस समय हुई जब प्रात: एक चौदह चक्का लोडेड ट्रक चरघरिया बैरियर पर बने लगभग तीन फीट गड्ढे से उठने के क्रम में पिछला एक्सल टूट गया और आवागमन ठप हो गया और दोनों दिशा में लगभग चार किमी वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गयी. घंटों वाहनों के जाम को देखते हुए स्थानीय दुकानदार किरण यादव, भूपेंद्र शर्मा सहित अन्य युवकों के सहयोग से बगल के दुकानदार के बरामदे को तोड़ कर पीच के बगल में मिट्टी गिट्टी, बोल्डरों केा डाल कर आवागमन के लिए डायवर्सन बनाया गया,

जिससे घंटों लंबी कतार में खड़े वाहनों को आवाजाही सुगम कराया गया. ज्ञात हो कि अररिया-बहादुरगंज पथ में बहादुरगंज एलआरपी चौक से पतलु चौक डोहर, सपटिया विशनपुर चौक से चरघरिया चौक, जहानपुर-रानीचौक जोकीहाट तक सड़क की स्थिति इतनी दयनीय है कि किसी भी वाहन चालकों को उक्त गड्ढेनुमा सड़क पर चल कर पार कर अपने गंतव्य स्थान पहुंच जाना अपना सौभाग्य मानता है और प्रशासन एवं सड़क निर्माण विभाग की दुहाई देता है. सड़क की जर्जर स्थिति को अब तक न तो प्रशासन ही अब तक ऐसी ही स्थिति बनी रही तो निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि अधिक बारिश होने के बाद अररिया-बहादुरगंज पथ आवागमन के लिए बाधित हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें