प्रतिनिधि :किशनगंज बकरीद के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शहर में फ्लैग मार्च किया.
इस दौरान फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारी स्थानीय लोगों से भाईचारगी के साथ बकरीद पर्व मनाने की अपील की. फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से गुजर पुन: पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि बकरीद पर्व के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा भाईचारगी के साथ त्योहार मनाये जाने को ले स्थानीय पुलिस कृत संकल्पित है.
उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान शहर के विभिन्न चौक चौराहों व मंदिर मस्जिद के निकट पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. जबकि संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जायेगी. उन्होंने कहा कि शहर के असामाजिक व अवांछित लोगों के खिलाफ पुलिस पूर्व से ही निरोधात्मक कार्रवाई कर रही है.
इसके बावजूद पुलिस पदाधिकारी को शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. मौके पर श्री अहमद ने स्थानीय लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा गलतफहमी का शिकार न होने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान शहर के आवारा कुत्ते मांस के टुकड़ों को इधर-उधर कर देते हैं,
जिसका लाभ उठा कर असामाजिक तत्व शहर की शांति व्यवस्था बिगाड़ने का कार्य कर सकते है. हमें ऐसे अफवाहों के साथ साथ ऐसे असामाजिक तत्वों से भी सावधान रहने की जरूरत है, ताकि हमारी गंगा जमुनी सभ्यता अक्षुण्ण रह सके.