प्रतिनिधि : पोठिया(किशनगंज) बकरीद को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बकरीद शांति पूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया.
ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर ललन पांडे कहा कि अगर आपको ऐसी किसी भी असामाजिक तत्व की जानकारी हो तो उससे पुलिस को तत्काल अवगत कराएं. ताकि शांतिपूर्वक पर्व संपन्न कराया जाए.
मौके पर थानाध्यक्ष मो सज्जाद हुसैन ने उपस्थित लोगों से सौहार्दपूर्ण रूप से पर्व मनाने की बातें कही. इस दौरान पूरे इलाके में शुक्रवार को मनाये जानेवाले बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए कई मुख्य विन्दुओं पर चर्चा की गई.
बकरीद पर्व के पूर्व क्षेत्र के सभी मस्जिदों तक जानेवाले मार्गों की साफ-सफाई एवं बिजली व्यवस्था दुरूस्त कराने सहित कई मुख्य विंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में थाना क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर मुखिया मो जहीर, मो शमीम अख्तर, प्रमुख प्रतिनिधि , स्थानीय सरपं, मो असीरूल हक आदि उपस्थित थे.