किशनगंज : प्रत्येक पंचायत के एक मध्य विद्यालय को स्वीप गतिविधि का केंद्र बनाया जायेगा. 26 अगस्त को जिला पदाधिकारी स्वीप केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इस संबंध में शनिवार को लाइन उर्दू मध्य विद्यालय में जिले के सभी मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक कर जिला शिक्षा पदाधिकारी मो ग्यासुद्दीन ने जानकारी दी. […]
किशनगंज : प्रत्येक पंचायत के एक मध्य विद्यालय को स्वीप गतिविधि का केंद्र बनाया जायेगा. 26 अगस्त को जिला पदाधिकारी स्वीप केंद्र का उद्घाटन करेंगे.
इस संबंध में शनिवार को लाइन उर्दू मध्य विद्यालय में जिले के सभी मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक कर जिला शिक्षा पदाधिकारी मो ग्यासुद्दीन ने जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. स्वीप कार्यक्रम के तहत पंचायत प्रखंड तथा जिला स्तर पर स्वीप समूह का गठन किया गया है.
स्वीप समूह का लक्ष्य शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना, वृद्ध, महिलाओं, नि:शक्ततों को मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करना एवं मतदान केंद्रों का भ्रमण कर पेयजल, बिजली, शौचालय, छायादार प्रतीक्षा स्थल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करना है.
डीइओ ने प्रधान शिक्षकों को जानकारी देते हुए बताया कि मतदान लोकतंत्र की जान है. इसलिए इसे त्योहार की तरह मनाया जाना है. इसके लिए स्वीप केंद्रों को आकर्षक रूप से सजाया जायेगा.