किशनगंज : विस चुनाव की तैयारी को ले डीएम अनिमेष पराशर ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में डीएम ने चुनाव से संबंधित सभी कोषांग का गठन करते हुए पदाधिकारियों को अलग – अलग कोषांग का दायित्व सौंपा है.
डीएम ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया लोकतंत्र का एक जरूरी व अहम कार्य है. इसमें लापरवाही एवं शिथिलता की कोई गुंजाइश नहीं है. जिन्हें जो भी दायित्व दिया जा रहा है, वे जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे. जिन पदाधिकारियों को विभिन्न कोषांग का दायित्व सौंपा गया है
उनमें नाम निर्वाचन कोषांग में डीडीसी संजय कुमार को ठाकुरगंज, एडीएम वीरेंद्र मिश्र को कोचाधामन, एसडीओ शफीक आलम को किशनगंज एवं डीसीएलआर नीरज दास को बहादुरगंज विस क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है.
डीपीआरओ मनीष कुमार को प्रेक्षक कोषांग, डीटीओ सत्य नारायण मंडल को वाहन कोषांग, एसडीसी रामाशंकर को प्रशिक्षण कोषांग, राजेश गुप्ता को कार्मिक कोषांग, संजय सिंह को ईवीएम कोषांग, डीएसओ हिरामुनी प्रभाकर को सामग्री कोषांग, डीआरडीए निदेशक भारत भूषण को निर्वाचन कोषांग, कोषागार पदाधिकारी राजेंद्र चक्रवर्ती को वज्र गृह मतगणना कोषांग का प्रभारी बनाया गया है.