किशनगंज : नौकरी दिला देने का प्रलोभन देकर युवती का शारीरिक शोषण करने के मामले में शनिवार को पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय महिला थाना में एनआइआइटीजी एकेडमी के संचालक नदीम उसमानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर स्थानीय आजाद कॉलोनी निवासी पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2013 में वह नदीम उसमानी के इंस्टीट्यूट में कोचिंग किया करती थी.
परंतु विगत दिनों शिक्षक नदीम ने उसे फेसबुक पर फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजा जिसे उसने सहर्ष स्वीकार कर लिया था. कुछ दिनों तक पढ़ाई के संबंध में चेटिंग करने के बाद एक दिन अचानक नदीम ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया और अपने इंस्टीट्यूट में बुला लिया. पीड़िता के इंस्टीट्यूट पहुंचते ही शिक्षक पीड़िता के संग जबरदस्ती करने लगा.
पीड़िता के विरोध करने पर नदीम ने पीड़िता पर समझौता करने का दबाव बनाया तथा एक लाख रुपये नकद सहित एक नयी स्कूटी व कार खरीद कर देने का प्रलोभन भी दिया. जब पीड़िता अपनी अस्मत का सौदा करने को राजी नहीं हुई तो नदीम ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. परंतु जब पीड़िता चीखने-चिल्लाने लगी तो पोल खुल जाने के डर से नदीम ने पीड़िता को रिहा कर दिया.
पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. जब उसके परिजन नदीम के पास घटना की शिकायत लेकर पहुंचे तो नदीम ने अपने अपहरण का झूठा स्वांग रचा कर उन्हें अपहरण के मामले में फंसा दिया था. इस संबंध में पूछे जाने पर महिला थानाध्यक्ष श्वेता गुप्ता ने बताया कि पीड़िता के लिखित शिकायत के आधार पर महिला थाना में कांड संख्या 43/15 दर्ज कर ली गयी है.