किशनगंज . राष्ट्र मंडल शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेकर दो शतरंज खिलाड़ी प्रभात कुमार एवं सुबेंदु चक्रवर्ती किशनगंज लौटे. 30 जून को शतरंज के इस महामुकाबला का समापन हो गया. जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दता ने बताया कि प्रतियोगिता में राष्ट्र मंडल के 32 देशों के कुल 298 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता 9 चक्रों में संपन्न हुआ.
इसमें खिलाड़ी प्रभात कुमार (रेटिंग 1650) ने पाकिस्तान के मो हैदर अल्लाह खान को पछाड़ा. इसके अलावे उन्होंने अपने देश के ही उच्च रेटेड खिलाड़ी साधुा एस आदित्य (1915) एवं साह अनिला किशोर (1372) पर जीत दर्ज की. उन्होंने महिला फिडे मास्टर सारान्या जे (2128), अर्पित मुखर्जी के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों के समक्ष कड़ी चुनौती देश की पर वे अपने प्राप्तांक तीन को और आगे बढ़ा नहीं पाये. इसके फलस्वरूप उन्हें 249 वें स्थान पर संतोष करना पड़ा. दूसरे खिलाड़ी सुबेंदु चक्रवर्ती ने भी मालदीप के स्माइल जेन मोहम्मद को पछाड़ा. उन्होंने महिला अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली एस धारिया एवं तारिणी गोयल के साथ साथ अन्य खिलाड़ियों से भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया पर अपने प्राप्तांक को 2़5 से आगे बढ़ाने में अक्षम रहे. इन्हें 274 वें स्थान पर संतोष करना पड़ा.
संघ के महासचिव श्री दता ने इनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इतनी बड़ी शतरंज प्रतियोगिता में पहली बार अपने खिलाड़ियों का सम्मिलित होना ही अपने आप में एक बड़ी बात है. इन्हें इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनुभव का लाभ मिला है, जो भविष्य में इनके उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करेगा. जिला शतरंज संघ परिवार के सारे सदस्यों ने इनका हौसला बुलंद किया है.