किशनगंज: स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय बस स्टैंड से बंगाल स्टेट बस से उतरते ही एक युवक को लगभग दो लाख रुपये मूल्य के 20 कि लो गांजा के साथ रंगेहाथ धर दबोचा.
गिरफ्तार दालकोला निवासी मोहित कुमार से पूछताछ के बाद सदर थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि मोहित दालकोला निवासी गांजा तस्कर कमलेश के लिए कैरियर का काम करता है. कमलेश ने मोहित को गांजा का खेप स्थानीय रूईधासा मैदान स्थित ऑटो स्टैंड के एक गांजा विक्रेता तक पहुंचाने के लिए 200 दिये थे.
गांजा विक्रेता को नहीं गिरफ्तार कर सकी पुलिस : सूचना पर पुलिस ने गांजा विक्रेता के ठिकाने पर छापेमारी भी की, परंतु गांजा विक्रेता को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिसिया कार्रवाई की भनक गांजा विक्रेता को पूर्व में ही मिल जाने के कारण वह फरार हो गया था. बहरहाल स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार युवक मोहित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है तथा मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयत्नशील है.