28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 किलो गांजा के साथ तस्कर धराया

किशनगंज: स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय बस स्टैंड से बंगाल स्टेट बस से उतरते ही एक युवक को लगभग दो लाख रुपये मूल्य के 20 कि लो गांजा के साथ रंगेहाथ धर दबोचा. गिरफ्तार दालकोला निवासी मोहित कुमार से पूछताछ के बाद सदर थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि […]

किशनगंज: स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय बस स्टैंड से बंगाल स्टेट बस से उतरते ही एक युवक को लगभग दो लाख रुपये मूल्य के 20 कि लो गांजा के साथ रंगेहाथ धर दबोचा.

गिरफ्तार दालकोला निवासी मोहित कुमार से पूछताछ के बाद सदर थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि मोहित दालकोला निवासी गांजा तस्कर कमलेश के लिए कैरियर का काम करता है. कमलेश ने मोहित को गांजा का खेप स्थानीय रूईधासा मैदान स्थित ऑटो स्टैंड के एक गांजा विक्रेता तक पहुंचाने के लिए 200 दिये थे.

गांजा विक्रेता को नहीं गिरफ्तार कर सकी पुलिस : सूचना पर पुलिस ने गांजा विक्रेता के ठिकाने पर छापेमारी भी की, परंतु गांजा विक्रेता को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिसिया कार्रवाई की भनक गांजा विक्रेता को पूर्व में ही मिल जाने के कारण वह फरार हो गया था. बहरहाल स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार युवक मोहित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है तथा मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयत्नशील है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें