मृतक साइंस शिक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा का छोटा भाई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डेरामारी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल जिसपर तीन लोग सवार थे, ने जोरदार ठोकर मार दी. विपरीत दिशा से आ रही बाइक पर सवार तीन लोगों में से दो लोग को भी चोटे आयी और एक आंशिक रूप से घायल हो गया.
मामूली रूप से जख्मी होने के कारण वे पुन: मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटना स्थल से भाग खड़े हुए. ठोकर की जोरदार आवाज सुन घरों से निकले स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल आलोक को इलाज हेतु स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया परंतु ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा जांचो परांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों व एलआइसी कर्मियों को मिलते ही उनके बीच अफरा तफरी मच गयी. देखते ही देखते स्थानीय सदर अस्पताल में शुभचिंतकों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी.
वहीं घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही उसने मृतक के शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. मंगलवार संध्या पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. कोचाधामन पुलिस के अनुसार ठोकर मारने वाले बाइक सवार में से एक को हिरासत में ले लिया. उधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही किशनगंज एलआईसी शाखा के प्रबंधक मिथिलेश कुमार सत्यार्थी, एबीएम तनुज कुमार,डीइओ अजमल अख्तर, अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष डीएन सिंह, अजय कुमार सिन्हा, सुरेश जैन, अमित दास, सुनील कांत सिंह आदि कर्मचारी व अभिकर्ता पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते रहे.