किशनगंज : जिले के बहादुरगंज गर्ल्स स्कूल की एक छात्रा ने मैट्रिक की परीक्षा में असफल हो जाने पर कल रात अपने घर के समीप एक पेड़ पर रस्सी बांध कर कथित तौर पर फांसी लगा ली.
बहादुरगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृत छात्रा का नाम सोनी कुमारी है और वह चंदेवार गांव निवासी शिवलाल सिंह की पुत्री है. उन्होंने बताया कि मृत छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है.