किशनगंज: कोचाधामन थाना से न्यायिक हिरासत में लाने के दौरान जिला न्यायालय परिसर पहुंचते ही चौकीदार को चकमा देकर एक आरोपी हथकड़ी खोल कर भाग निकला. हालांकि नि:शक्त चौकीदार ने भाग रहे आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़ भी लगायी लेकिन आरोपी तेजी से भाग निकला. घटना गुरुवार दिन के 11.40 बजे की है. आरोपी पर हत्या का प्रयास करने का आरोप है. इस मामले में दो चौकीदार व अनुसंधानकर्ता के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश एसपी ने जारी कर दिया है.
तीन दिन पूर्व चाकू मार कर किया था जख्मी : फरार अभियुक्त गोपाल ऋषिदेव ने कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित भवानीगंज में तीन दिन पूर्व एक व्यक्ति पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया था. कोचाधामन थाना में दर्ज मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के लिए दो चौकीदार राजेंद्र व मदन राय के साथ जिला मुख्यालय भेज दिया गया.
नि:शक्त चौकीदार के साथ आरोपी को भेज दिया: केस के अनुसंधानकर्ता पुलिस सहायक अवर निरीक्षक बृज मोहन सिंह भी जिला मुख्यालय पहुंचे परंतु सिर्फ एक नि:शक्त चौकीदार के भरोसे आरोपी को भेज दिया गया. एक अन्य चौकीदार व आइओ अन्य सवारी से आ रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर अखिलेंद्र कुमार, सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद मौके पर पहुंचे. चौकीदार का कहना है कि न्यायालय परिसर पहुंचने के बाद अभियुक्त ने पेशाब करने की बात कही. वह उसे बगल में झाड़ी के पास पेशाब करवाने ले गया. तभी हथकड़ी खोल कर वह भाग गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी चाय दुकान से फरार हुआ है और अभियुक्त को हथकड़ी भी नहीं लगा था.
पुलिस के हाथों से अभियुक्त का फरार होना गंभीर मामला है. हालांकि पुलिस पुन: उसे जल्द गिरफ्तार कर लेगी. इस मामले में दोषी पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
राजीव रंजन, एसपी