स्थानीय लोगों का आरोप था कि रेलवे कॉलोनी के कई लोगों ने रेलवे लाइन के किनारे अवैध झोपड़ियां बना ली है तथा इसे भाड़े पर लगाकर अवैध उगाही कर रहे है. परंतु रेलवे प्रशासन कभी भी उनकी झोपड़ियों को नहीं हटाता है.
एडीएन एके सिंह ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार रेलवे जमीन अतिक्रमण मुकत करा रही है. बहुत जल्द रेलवे अपनी सारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करा लेगी. इस मौके पर आरपीएफ के पीके डाकुआ, आरपी मीणा सहित कई अन्य रेल कर्मी व आरपीएफ, जीआरपी उपस्थित थे.