कुर्लीकोट(किशनगंज): ठाकुरगंज से मात्र डेढ़ किमी की दूरी पर एनएच 327 ई पर टेंपो और ऑल्टो कार की सीधी टक्कर में चार यात्री की मौत हो गयी जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मरने वालों में मो यासीन 60 वर्ष, आयशा 45 वर्ष दोनों निवासी सालमारी सिलीगुड़ी, मो जुनैद भोगडावर निवासी सहित एक लड़की शामिल है. सभी किशनगंज रेफर किया गया है.
सिलीगुड़ी से आ रहे थे सभी
सिलीगुड़ी से अररिया की तरफ जा रही कार में 4 लोग सवार होकर जा रहे थे और एक टेंपो विपरीत दिशा से आ रही थी कि अचानक ठाकुरगंज से डेढ़ किमी की दूरी पर दोनों में भीषण टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो के परखचे उड़ गये और ऑल्टो पलट गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को ठाकुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों के मरने की पुष्टि की और अन्य को किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां पश्चिम बंगाल के दो और घायल की मौत हो गयी. मरनेवाले सभी पश्चिम बंगाल के रहनेवाले थे.
आक्रोशित हो गये लोग
सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जम कर तोड़फोड़ की. हालांकि इस दौरान पूर्व नप अध्यक्ष नवीन कुमार यादव आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी.
उधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ मो शफीक और एसडीपीओ मो कासीम मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. देर शाम तक एसडीओ व एसडीपीओ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कैंप किये हुए हैं.