उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए, साथ ही चौक पर लगे ट्रैफिक बेरिकेड और ट्रैफिक पुलिस के आदेश का पालन करना चाहिए. वहीं एसडीपीओ मो कासीम ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और जाम की स्थिति से निजात दिलाने में तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा प्रदान किया गया आठ ट्रैफिक बैरिकेड काफी मददगार साबित होगा.
वहीं सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद ने कहा कि ट्रैफिक बैरिकेड से शहर में जाम व दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा. मौके पर तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष मौलाना मतीउर्रहमान ने कहा कि ट्रैफिक बैरिकेड से वाहनों की तेज रफ्तार पर अंकुश लगेगा और शहर वासियों को जाम से निजात भी मिलेगी. इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद मो युसूफ, तौहीद एजुकेशन के निदेशक रहबरे इसलाम के अलावे दर्जनों छात्र समेत अन्य लोग उपस्थित थे.