28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंगों ने महिलाओं को पीट कर किया घायल

बहादुरगंज (किशनगंज): कथित भूमि विवाद के बीच जमीन हथियाने के चक्कर में सोमवार की दोपहर गांव के ही दबंगों ने घर में घुस कर महिला की पिटाई कर दी एवं थोड़े देर के लिए पूरे घर को अस्त व्यस्त कर चलते बने. दबंगों की मारपीट से जेठानी व देवरानी घायलवस्था में बेहोश होकर गिर पड़ी. […]

बहादुरगंज (किशनगंज): कथित भूमि विवाद के बीच जमीन हथियाने के चक्कर में सोमवार की दोपहर गांव के ही दबंगों ने घर में घुस कर महिला की पिटाई कर दी एवं थोड़े देर के लिए पूरे घर को अस्त व्यस्त कर चलते बने. दबंगों की मारपीट से जेठानी व देवरानी घायलवस्था में बेहोश होकर गिर पड़ी. जहां डरी सहमी वृद्धा सास सब कुछ अपने नजरों के सामने निहारती रह गयी. घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के ङिालङिाली पंचायत के सिकटरी हाट गांव की है.

चीख पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग जमा हो गये एवं घायलों के साथ बहादुरगंज थाना पहुंचे गये. बहादुरगंज पुलिस ने मामले गंभीरता को देख घायल पीड़िता को समुचित उपचार हेतु पीएचसी में भरती कराया. जहां दोनों काफी डरी सहमी दिख रही थी. मिली सूचना के अनुसार पीड़िता महबूबा बेगम व जीनत आरा बेगम दिन के लगभग एक बजे अपने ही घर में सास व बच्चों के बीच किसी कामकाज को लेकर व्यस्त थी.

इतने में कथित जमीनी विवाद को बीच घर आंगन का जमीन हथियाने के चक्कर में गांव के ही दबंग असलम आलम, सोहेल आलम, तूफैल आलम व समर्थक राज मोहन सहित कुछ लोगों ने घर पर हमला बोल दिया. घर की महिलाओं की तरफ से विरोध जताते ही दबंगों ने उनपर लाठी डंडे से प्रहार कर दिया. जहां जेठानी महबूबा बेगम व देवरानी जीनत आरा बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. बताते चले कि पीड़िता महबूबा के पति असारू आलम लगभग सप्ताह भर पूर्व में ही विरोधियों की कथित साजिश का शिकार होकर कानूनी पुलिसिया कार्रवाई के बीच गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है.

जबकि देवरानी जीतन आरा के पति तस्लीम उर्फ वीकू पंजाब में मजदूरी कर परिवार का जीवन यापन करने में लगे है. उधर बहादुरगंज पुलिस पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें