पौआखाली(किशनगंज): पौआखाली थाना के सामने सोमवार की संध्या डंफर की ठोकर से बाइक पर सवार एक युवती की मौत हो गयी है. आक्रोशित ग्रामीणों ने दो डंफर के शीशे तोड़ दिये, और एनएच327ई को बांस के बल्ला से लगा कर जाम कर दिया.
पौआखाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर ट्रक चालक को कब्जे में लेकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. एक घंटा बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया.
मृतका दिघलबैंक प्रखंड के जागिरपदमपुर की रहनेवाली थी, जो पौआखाली में अपने रिश्तेदार के यहां आयी हुई थी. घर जाने के क्रम में पौआखाली थाना के समीप विपरीत दिशा से आ रही दो डंफरों के चपेट में उनकी मृत्यु हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक पर चालक सहित तीन लड़की सवार थी. इसी दौरान साइड लेने के दौरान दुर्घटना घटी और हादसे में एक महिला की मौत हो गयी.