किशनगंज : स्थानीय धरमगंज मझिया रोड वार्ड नंबर 28 निवासी युवक द्वारा गुरुवार रात्रि पारिवारिक कलह के कारण फांसी लगा ली. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही उसने मृतक गोपी पासवान 18 वर्ष पिता शिबू पासवान के शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सदर अस्पताल भेज दिया.
पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों के हवाले कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गोपी अपने भाई के साथ दिल्ली में लेबर ठेकेदार का काम किया करता था. लगन व मेहनत से उसने धीरे धीरे अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर ली थी. परंतु उसके पिता शहर में ठेला चलाया करते थे जबकि मां शराब के अवैध कारोबार में लिप्त थी.
मृतक व उसके भाई को माता-पिता का कारोबार नागवार गुजरता था. नतीजतन ढाई माह पूर्व गोपी दिल्ली से किशनगंज पहुंचा और अपने माता-पिता को दिल्ली ले जाने की जिद पर अड़ गया. परंतु उसकी मां अपने अवैध धंधे को बंद कर दिल्ली जाने के पक्ष में नहीं थी.
इसे लेकर अक्सर मां बेटे में कहा-सुनी होती रहती थी. गत गुरुवार रात्रि भी जब मां बेटे के बीच उपजा विवाद चरम पर पहुंच गया तो गोपी ने गुस्से में आकर मौत को गले लगा लिया. बहरहाल, स्थानीय थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा स्थानीय पुलिस मामले की बारीकी से जांच करने में जुट गयी है.