किशनगंज: जिले के बाजारों में डाबर कंपनी के नकली उत्पाद बेचे जाने की फरियाद लेकर स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे डाबर कंपनी के जांच कर्ता नरेश कुमार द्वारा घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दिये जाने के साथ ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने शहर के खगड़ा बाजार स्थित अमित स्टोर नामक किराना दुकान में छापेमारी कर डाबर कंपनी के 300 एमएल के नकली गुलाब जल की 1000 बोतलों के साथ साथ भारी मात्र में खाली बोतल, रैपर आदि के साथ साथ एक गैलन में भरे नकली गुलाब जल को बरामद कर लिया तथा मामले में संलिप्त कारोबारी सह प्रतिष्ठान संचालक जुगनू सहनी पिता पंचु सहनी को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले आयी.
’’बरामद गुलाब जल को जांच के लिए भेजा जायेगा. कंपनी के लिखित शिकायत पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है तथा कानून सम्मत धाराओं के तहत आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा.
आफताब अहमद, थानाध्यक्ष