किशनगंज : मोतीबाग मुहल्ले में अवैध संबंध में रूकावट बन रहे पति की हत्या पत्नी और उसके आशिक ने मिल कर कर दी और साक्ष्य मिटाने की नियत से उसे रसोई घर में ही उसके लाश को जमीन में गाड़ दिया. इस घटना ने शहर वासियों को हिला कर रख दिया है. यूं तो मामले का खुलासा रविवार को ही हो जाता. स्थानीय लोगों की सूचना पर रविवार देर रात घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पौ फटने का इंतजार करना ही बेहतर समझा. सोमवार की सुबह बतौर मजिस्ट्रेट घटना स्थल पर मौजूद प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार की उपस्थिति में जब पुलिस ने रसोई घर की खुदाई की तो चंद दूरी पर उन्हें मृतक का शव नजर आ गया. शव से निकलने वाली बदबू से जहां स्थानीय लोग परेशान हो गये वहीं यह भी स्पष्ट हो गया कि मृतक की हत्या चार से पांच दिन पूर्व ही कर दी गयी थी.
परिजनों की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
हालांकि जहां शव गाड़ा गया था, वहां तो कुछ नहीं था लेकिन बरामदे पर लगे खून के छींटे ने उन्हें चौंका दिया था. परिजनों द्वारा छानबीन किये जाने पर तथा रसोई घर के अंदर झांक कर देखे जाने पर उन्हें रसोई घर करीने से गोबर से लिपा मिला. आंगन में ईंटों के टुकड़े व मिट्टी के ढेर बिखरे पड़े थे. घर के अन्य स्थानों पर लगे खून के धब्बों को मिटाने की भी कोशिश की गयी थी. यह दृश्य देख महेश के परिजन किसी अनिष्ट की आशंका से कांप उठे तथा फौरन स्थानीय पुलिस को घटना से अवगत करा दिया. रविवार देर रात घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़ कर घटना स्थल की जांच की तो उनका शक गहरा गया तथा सोमवार को जब मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने रसोई घर में कदम रखा तो उन्हें रसोई घर की दीवार के निकट फर्स नरम दिखी, जहां मूर्ति देवी ने बतरनों को करीने से सजा रखा था तथा मिठाई व अगरबत्ती जला कर पूजा भी की थी. बरतन को हटा कर ज्यों ही खुदाई की गयी चंद फिटकी दूरी पर ही महेश चौहान का सड़ा गला शव बरामद हो गया.
पति गायब पर पत्नी दिख रही थी सामान्य
किशनगंज. बुधवार से अचानक महेश चौहान के गायब हो जाने के बाद परिजन हर संभव ठिकानों में उसकी तलाश कर रहे थे जबकि मूर्ति सामान्य जीवन व्यतीत कर रही थी. इससे लोगों को उस पर शक हुआ. हालांकि रविवार को जब वह महेश के परिजन उसके घर गये तो उन्हें दरवाजों पर ताला लटका मिला.
शव मिलने के बाद हुई गिरफ्तारी
किशनगंज : घटना स्थल पर उपस्थित एसडीपीओ मो कासीम व टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया व शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गयी. इसी दौरान थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद ने गुप्त सूचना के आधार पर जग्गनाथ स्कूल के निकट स्थित घर से मामले के आरोपी सुशील प्रसाद साहा उर्फ भोटी पिता स्व देवेन लाल साहा को गिरफ्तार कर लिया. मृतक की पत्नी मूर्ति देवी सहित दो अन्य आरोपी समाचार प्रेषण तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे. जिनकी तलाश में पुलिस हर संभव ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
प्रारंभ से ही मूर्ति देवी का चरित्र रहा है संदेहास्पद
किशनगंज. पेशे से दैनिक मजदूर महेश चौहान की शादी 16 वर्ष पूर्व स्थानीय मोतीबाग निवासी स्व राम स्वरूप चौहान की बेटी मूर्ति देवी के संग हुई थी. एक बेटी व दो बेटा भी है. बेटी की पांच माह पूर्व ही शादी की थी. महत्वाकांक्षी मूर्ति शुरू से ही पति से विवाद करती थी. पैसे की तंगी के कारण धीरे-धीरे उसके कई युवकों से संबंध बन गये. इस बात का महेश व उसके परिजनों ने विरोध करना शुरू कर दिया. वहीं मूर्ति देवी ने अपनी अय्याशी में बाधक बन रहे बड़ी बेटी लक्खी की शादी पांच माह पूर्व उसे ससुराल विदा कर दिया फिर अपने सभी सगे संबंधियों से संबंध विच्छेद कर लिया. लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए मूर्ति देवी सुशील साहा उर्फ भोटी के घर चौका बरतन का काम करने लगी. भोटी की पत्नी बच्चों को उचित शिक्षा दिलाने के लिए पटना में रहती थी. जबकि मूर्ति के घर पर भी रात के वक्त कई स्थानीय युवकों का आना-जाना था. यही कारण था कि घर में हमेशा पति-पत्नी के बीच विवाद होता था लेकिन अंत में महेश ही हार मान कर चुप हो जाता था.
जल्द ही शेष अभियुक्तों की होगी गिरफ्तारी : एसडीपीओ
’’गिरफ्त में आये भोटी से पूछताछ की जा रही है. फरार अभियुक्तों के संबंध में भी कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द शेष अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या से पूर्व मृतक की बेरहमी से पिटाई की गयी थी. उसके बाद हत्यारों ने दुपट्टे या साड़ी की सहायता से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम आने के बाद ही पुलिस सही दिशा में जांच कर पायेगी.
मो कासिम, एसडीपीओ