किशनगंज . किशनगंज – बहादुरगंज पथ पर ब्लॉक चौक के निकट शनिवार की देर रात्रि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक चालक द्वारा चकमा दिये जाने से ऑटो सड़क किनारे गहरे पानी में जा गिरा.
जिससे ऑटो पर सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही वह फौरन घटना स्थल पर पहुंच गयी तथा सभी घायलों को इलाज हेतु स्थानीय सदर अस्पताल में भरती करा दिया गया. जहां गंभीर रूप से घायल मो मजहर पिता फिदा हुसैन, मो ताहिर पिता मो तौफीक, मो शहजादा पिता मो निमाजिश, शफीक पिता समीरूद्दीन व नसीम पिता मालदीन सभी पूर्णियां जिले के रौटा प्रखंड के सिंघिया गांव के निवासी बताये जाते है.
इनका इलाज अभी सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. रविवार प्रात: स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गहरे पानी में डूबे ऑटो को ढूंढ निकाला और उसे ट्रैक्टर के सहारे पानी से बाहर किया.