27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने अर्धनग्न हो किया प्रदर्शन

बहादुरगंज: वेतनमान की मांग के मुद्दे पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार को नियमित शिक्षक कर्मियों ने प्रखंड संसाधन केंद्र के सामने आंदोलन स्वरूप अर्धनगA होकर प्रदर्शन किया व मौके पर ही सरकार के विरोध में नारेबाजी की. आंदोलन के दौरान संघ के पदाधिकारी प्रमोद पांडे व अब्दुल कादिर ने […]

बहादुरगंज: वेतनमान की मांग के मुद्दे पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार को नियमित शिक्षक कर्मियों ने प्रखंड संसाधन केंद्र के सामने आंदोलन स्वरूप अर्धनगA होकर प्रदर्शन किया व मौके पर ही सरकार के विरोध में नारेबाजी की.

आंदोलन के दौरान संघ के पदाधिकारी प्रमोद पांडे व अब्दुल कादिर ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्तमान परिस्थिति के बीच वेतनमान के सिवाय हमें कुछ भी मंजूर नहीं. एवज में बिहार सरकार की तरफ से जारी रवैयों व हठधर्मिता को लेकर संघ का आंदोलन आगे भी अनिश्चित काल तक जारी रहेगा.

इससे पहले संघ की ठोस पहल के चलते यहां बीआरसी सहित अधिकांश स्कूलों में दिन भर ताला लटका रहा. अर्धनग्‍न प्रदर्शन के दौरान संघ के पदाधिकारी प्रमोद पांडे, अब्दुल कादिर, रंजीत कुमार, रमेश सिंह सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे. ठाकुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने बुधवार को बीआरसी के समक्ष धरना दिया. नियोजित शिक्षकों ने क्रमबद्ध आंदोलन के तहत हुए इस धरना में प्रखंड के दर्जन भर मुखियाओं ने शिरकत कर उनके आंदोलन को नैतिक समर्थन दिया.

इस दौरान सखुआडाली मुखिया मोहन लाल सिंह ने नियोजित शिक्षकों के वेतनमान के मांग को सही ठहराते हुए कहा कि समान कार्य होने के बावजूद समान वेतन नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस दौरान पटेशरी मुखिया मो औरंगजेब, भातगांव मुखिया बुधन पासवान, कुकुरबाघी मुखिया रविंद्र चंद्र सिंह, बंदरझूला मुखिया प्रतिनिधि मो सबीर आलम, दल्लेगांव मुखिया सईदुर्रहमान आदि ने भी अपने-विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें