Advertisement
जायज है नियोजित शिक्षकों की मांगें
दिघलबैंक: दिघलबैंक नियोजित शिक्षक संघ द्वारा शनिवार को मध्य विद्यालय टप्पू हाट में शिक्षक महासम्मेलन का आयोजन किया गया. नियोजित शिक्षकों से खचाखच भरे इस सम्मेलन में नयी कोर कमेटी का गठन किया गया. इस दौरान प्रभाकर यादव को संघ का संयोजक, वजीर आलम को दिघलबैंक नियोजित शिक्षक संघ का अध्यक्ष, शक्ति कुमार सिन्हा को […]
दिघलबैंक: दिघलबैंक नियोजित शिक्षक संघ द्वारा शनिवार को मध्य विद्यालय टप्पू हाट में शिक्षक महासम्मेलन का आयोजन किया गया. नियोजित शिक्षकों से खचाखच भरे इस सम्मेलन में नयी कोर कमेटी का गठन किया गया.
इस दौरान प्रभाकर यादव को संघ का संयोजक, वजीर आलम को दिघलबैंक नियोजित शिक्षक संघ का अध्यक्ष, शक्ति कुमार सिन्हा को सचिव, कुं ज बिहारी सिंह कोषाध्यक्ष व राम बाबू साह को प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावे उपाध्यक्ष पद पर मेराज रजा, सहायक आलम, विक्रम मिश्र, हसन अनवर, गुलशन आरा व उपसचिव पद के लिए अंदलीप सदानी, सत्यनारायण सिंह, राजेश कुमार सिंह, उदित राज, शांति ठाकुर, मुकेश कुमार को चुना गया. कार्यालय प्रमुख तारिक अनवर के अलावे पंचायतवार व संकुल से कुल 31 लोगों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. करीब छह घंटे तक लगातार चले इस महासम्मेलन में नियोजित शिक्षकों की मांग में शुमार नियमित वेतनमान का मुद्दा छाया रहा.
मौके पर सरकारी विद्यालयों में तालाबंदी के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी. इसके समर्थन में स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रखंड प्रमुख नादिर आलम, जिला पार्षद निजामुद्दीन, मुफ्ती अतहर जावेद, मुखिया अनिल साह ने भी संबोधित किया व कहा कि बिहार सरकार वेतनमान की मांग समेत अन्य सभी मांगों को तुरंत स्वीकार करे. नियोजित शिक्षकों की मांग जायज है. इनके बगैर स्कूलों का संचालन संभव नहीं है. नव निर्वाचित अध्यक्ष वजीर आलम ने कहा कि वेतनमान की घोषणा होने तक विद्यालय में ताले लटके रहेंगे.
ठप है पठन-पाठन
गौरतलब है कि परिवर्तनकारी नियोजित शिक्षक संघ सहित प्रदेश के अन्य संघों द्वारा बुलायी गयी इस अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से गुरुवार से ही प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में ताले लटके हुए हैं और पठन-पाठन पूरी तरह से ठप है.
हड़ताल की वजह से प्रखंड के 150 से भी अधिक विद्यालयों में मिड डे मिल सहित सारी व्यवस्था बाधित है. सम्मेलन में लेख नारायण सिंह, अमरनाथ सिंह, गणोश कुमार, बिंदु कुमारी, सविता कुमारी, श्वेता कुमारी, सरिता कुमारी, रोशन आरा बेगम, अस्मिता कुमारी, राजेश मोहन झा सहित सभी नियोजित शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement