24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेहूं लदे ट्रैक्टर में लगी आग, अफरा तफरी

कन्हैयाबाड़ी: बगलबाड़ी पंचायत अंतर्गत अवस्थित मसजिदगढ़ दरगाह में गेहूं से लदे एक ट्रैक्टर में आग लग गयी. ट्रैक्टर कृषक हसीबुर्रहमान के कटे हुए गेहूं की फसल को लाद कर कब्रिस्तान से बने रास्ता होकर गुजर रहा था. तभी लूज सेटिंग के चलते लटक रहे बिजली का तार ट्रॉली पर लदे गेहूं से छू गया और […]

कन्हैयाबाड़ी: बगलबाड़ी पंचायत अंतर्गत अवस्थित मसजिदगढ़ दरगाह में गेहूं से लदे एक ट्रैक्टर में आग लग गयी. ट्रैक्टर कृषक हसीबुर्रहमान के कटे हुए गेहूं की फसल को लाद कर कब्रिस्तान से बने रास्ता होकर गुजर रहा था. तभी लूज सेटिंग के चलते लटक रहे बिजली का तार ट्रॉली पर लदे गेहूं से छू गया और आपस में दो तारों के सट जाने से आग की चिनगारी निकली जिससे सूखे गेहूं में आग लग गयी. चालक ट्रैक्टर को लगभग 100 मीटर की दूरी तक लेकर गया और बंद कर दिया.

आग की लपटों को देख ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे व आग पर काबू पाने की कोशिश की. लोगों ने अविलंब अग्निशमन सेवा को फोन किया.

मौके पर अग्निशमन की दो गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. तब तक ट्रॉली के टायर सहित इंजन जल कर राख हो गया था. ट्रैक्टर मालिक मो इसराइल व कृषक हसीबुर्रहमान ने बताया कि ट्रॉली में दो बीघा खेत का गेहूं लदा था. इससे लगभग 25 क्विंटल गेहूं होने के आसार थे जो आग की भेंट चढ़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें