आनन फानन में ग्राहक सहित मिल से बाहर निकले तब तक आग पूरे मिल के मकान को अपने आगोश में कर लिया और जब तक कोई बचाव करता पूरा घर जल कर रख हो गया.
मिल के अदंर रखे 10 बोरा खल्ली गेहूं, तोड़ी, मिल का बेल्ट, अंदर रखे दो चौकी, 10 हॉर्स का इंजन, होंडा पंप सेट, हॉलर, चक्की, सहित स्लीपर जल गया. मिल मालिक जलाल के अनुसार आग लगाने का मुख्य कारण सेलेंसर की चिनगरारी बताया जा रहा था. उन्होंने बताया कि हाल ही में फुस के बीच प्लास्टिक की छती देकर मिल के घर को बनाया था. संभवत: प्लास्टिक में लगी तेज आग ने मेरा सब कुछ स्वाहा कर दिया. वही मिल में लगे इस आग से आस पास के किसी धर को और कोई क्षति होने के पूर्व स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया.