मंगलवार को स्थानीय टाउन थाना में थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि पूछताछ के क्रम में पश्चिम बंगाल के रायगंज शक्ति नगर निवासी राजू चौधरी पिता कमल चौधरी ने हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है. गिरफ्त में आये कटिहार जिले के बारसोई निवासी मो सद्दाम पिता मो अली हसन के आपराधिक इतिहास को खंगलाने में पुलिस जुटी हुई है.
उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में राजू चौधरी ने पश्चिम बंगाल के दो केवल संचालक ग्रुप के बीच चल रहे एरिया दखल की आपसी रंजिश में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार छोटू के विरुद्ध रायगंज थाना में पूर्व से कांड संख्या 113/09, 348/09, 57/10, 125/10, 555/10, 399/11 व 415/13 के तहत मामले दर्ज है तथा आर्म्स एक्ट, लूट, मारपीट, चोरी जैसी कई संगीन आरोपों में पश्चिम बंगाल पुलिस उसे ढूंढ़ रही थी. उन्होंने बताया कि वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चल रहे खूनी जंग के दौरान एक बार राजू चौधरी को भी गोली लगी थी. जिसके निशान आज भी उसके बांह में मौजूद है. बंगाल में घटना के बाद वह किशनगंज आता था. श्री अहमद ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से फिलहाल पूछताछ कर उनके द्वारा हाल के दिनों में घटित आपराधिक घटनाओं की जानकारी ले रही है. गिरफ्तारी के संबंध में पश्चिम बंगाल पुलिस को भी अवगत करा दिया गया है तथा आवश्यक पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा.