17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष सरकार को कर रही है बदनाम : इजहार

* विधान सभा के सभापति डॉ इजहार अहमद ने भाजपा पर लगाये गंभीर आरोप किशनगंज : विपक्ष सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रही है. इसे बिहार की जनता सही समय पर सही जवाब देगी. ये बातें विधान सभा के सभापति डॉ इजहार अहमद ने कही. वे शनिवार को स्थानीय जिला अतिथि गृह में […]

* विधान सभा के सभापति डॉ इजहार अहमद ने भाजपा पर लगाये गंभीर आरोप

किशनगंज : विपक्ष सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रही है. इसे बिहार की जनता सही समय पर सही जवाब देगी. ये बातें विधान सभा के सभापति डॉ इजहार अहमद ने कही.

वे शनिवार को स्थानीय जिला अतिथि गृह में पत्रकारों से मुखातिब थे. श्री अहमद ने कहा कि भाजपा ने जदयू के पीठ पर छुरा घोंपा है. विश्वासघात करने वाले आज दूसरे पर विश्वासघात का आरोप लगा रहे है. उन्होंने कहा कि भाजपा पहले अपने अंतरआत्मा में से पूछे कि विश्वासघाती कौन है? आज चारों ओर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने कहा कि जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ रही भीड़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा और आवाम को जदयू सरकार द्वारा किये गये विकास संबंधी कार्यो से अवगत कराना है.

इसके अलावा संगठन को मजबूत करने कार्यकर्ताओं को सम्मान और मनोबल बढ़ाने के लिए विधान सभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में 118 विधान सभा क्षेत्र में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जहां जदयू के विधायक है.

दूसरे चरण में वैसे विधान सभा को शामिल किया गया है जहां जदयू के प्रत्याशी चुनाव हारे थे. तीसरे चरण में वैसे विधान सभा क्षेत्र है जहां से जदयू के उम्मीदवार चुनाव में खड़े ही नहीं हुए थे. कार्यकर्ताओं सम्मेलन भाजपा के विश्वासघात की पोल खोली जायेगी.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गंठबंधन टूटने से जदयू को ही लाभ मिलेगा. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष प्रह्वाद सरकार, सुपौल के जदयू नेता उमर अली आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें