28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से उतरने के क्रम में पत्नी का कटा पैर, पति घायल

किशनगंज. स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गयी जब चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में, जहां एक महिला का पैर कट गया एवं उसके पति भी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दंपति को इलाज हेतु स्थानीय एमजीएम कॉलेज में भरती […]

किशनगंज. स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गयी जब चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में, जहां एक महिला का पैर कट गया एवं उसके पति भी गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दंपति को इलाज हेतु स्थानीय एमजीएम कॉलेज में भरती कराया, जहां घायल महिला अंजु बीबी व उसके पति अजीमुद्दीन बिलाल हाट कूचबिहार निवासी की स्थिति गंभीर बनी हुई थी.

घटना के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार दोपहर अप नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस के स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर रुकते ही दोनों दंपति प्लेटफॉर्म की दिशा में न उतर कर उलटी दिशा में ट्रेन से उतरने लगे थे. इसी क्रम में ट्रेन के खुल जाने के कारण जहां मरीरूद्दीन जोरदार झटका खाकर गंभीर रूप से घायल हो गये व अंजू बीबी का पैर फिसल कर ट्रेन के पटरियों के बीच चले जाने से उसका पैर शरीर से कट कर अलग हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें