12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटे के अंदर चोरी का समान मिला एक गिरफ्तार

* जीआरपी ने की थी कार्रवाई किशनगंज : स्थानीय रेलवे कॉलोनी में गत शनिवार को हुई चोरी की घटना का उद्भेदन स्थानीय रेलवे पुलिस ने मात्र 48 घंटे के अंदर कर जहां चोरी गये सामनों की बरामदगी कर ली, वहीं घटना में शामिल एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार करने में उन्हें सफलता मिली. प्राप्त जानकारी […]

* जीआरपी ने की थी कार्रवाई

किशनगंज : स्थानीय रेलवे कॉलोनी में गत शनिवार को हुई चोरी की घटना का उद्भेदन स्थानीय रेलवे पुलिस ने मात्र 48 घंटे के अंदर कर जहां चोरी गये सामनों की बरामदगी कर ली, वहीं घटना में शामिल एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार करने में उन्हें सफलता मिली. प्राप्त जानकारी के अनुसार गत शनिवार रात्रि स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बतौर सहायक स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात हरि नारायण सिंह की गैर मौजूदगी में अज्ञात चोरों ने उनके सरकारी आवास का ताला तोड़ घर में रखे कीमती सामानों की चोरी कर ली थी.

श्री सिंह द्वारा रविवार प्रात: स्थानीय रेल थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. रेल थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने घटना को संज्ञान में लेते हुए चोरी गये सामानों की बरामदगी के प्रयास में जुट गये. घटना की वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान के क्रम में श्री विश्वास को कुछ अहम सुराग हाथ लगे.

इन्हीं सुरागों के आधार पर स्थानीय दिलावरगंज निवासी संजय कुमार पिता स्व गणेशी महतो को गिरफ्तार कर जब उससे कड़ी पूछताछ की गयी, तो संजय ने अपने घर में छिपा कर रखे गये एलसीडी टीवी, डीवीडी, मोबाइल आदि रेल पुलिस को सौंप दिया.

हालांकि इस दौरान संजय चोरी की एक मोबाइल को ठिकाने लगाने में सफल रहा. पुलिसिया पूछताछ के क्रम में संजय ने अपने धरमगंज निवासी साथी की भी संलिप्तता बतायी. परंतु सोमवार रात्रि स्थानीय पुलिस के सहयोग से धरमगंज में दी गयी दबिश के बावजूद दूसरा चोर फरार होने में सफल रहा. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. वहीं रेल पुलिस द्वारा 48 घंटा के अंदर चोरी की घटना का उद्भेदन किये जाने के साथ गिरफ्तार चोर को सलाखों के भीतर भेजने जाने पर स्थानीय लोगों ने रेल पुलिस की कार्यप्रणाली की भूरि भूरि प्रशंसा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें