Advertisement
मवेशी व्यवसायियों से 1.75 लाख की छिनतई
पोठिया(किशनगंज) : स्थानीय थाना क्षेत्र के बारहमनी पुल के समीप पांच अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े नौकट्टा के दो मवेशी व्यवसायियों से पिस्तौल की नोंक पर एक लाख 75 हजार रुपये छीन लिये. प्राप्त जानकारी के अनुसार पोठिया थाना क्षेत्र के नौकट्टा निवासी मो चिराकु व मो इसलाम मोटरसाइकिल से मवेशी खरीदने ठाकुरगंज मवेशी हाट जा […]
पोठिया(किशनगंज) : स्थानीय थाना क्षेत्र के बारहमनी पुल के समीप पांच अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े नौकट्टा के दो मवेशी व्यवसायियों से पिस्तौल की नोंक पर एक लाख 75 हजार रुपये छीन लिये. प्राप्त जानकारी के अनुसार पोठिया थाना क्षेत्र के नौकट्टा निवासी मो चिराकु व मो इसलाम मोटरसाइकिल से मवेशी खरीदने ठाकुरगंज मवेशी हाट जा रहे थे.
दोनों व्यापारी अपने घर से कच्ची रास्ते से पतिलाभाषा होते हुए ज्योंहि बारहमनी पुल के पास पहुंचे, वहां पहले से घात लगाये बैठे तीन अपराधियों ने उन्हें रोक लिया व चिराकु की कनपट्टी पर पिस्तौल सटा कर 85 हजार रुपया छिन लिया. इस दौरान पीछे से एक और मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी वहां पहुंच गये और इसलाम से रुपये छीनने लगे. जब वह विरोध करने लगे तो पांचों अपराधी द्वारा इसलाम को पटक कर उनकी जेब से 90 हजार रुपये छीन लिया. जैसे ही व्यवसायी चिराकु ने दौड़ कर ग्रामीण को चिल्ला कर बुलाया, अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार होते हुए तमंचा लहराते ठाकुरगंज की ओर फरार हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष बीके सिंह, एएसआइ सचिदानंद उपाध्याय दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया. इधर एसडीपीओ मो कासीम ने भी सभी थानाध्यक्षों को संवेदनशील जगहों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया है. वहीं एसडीपीओ मो कासीम के नेतृत्व में पहाड़कट्टा थाना प्रभारी आशुतोष झा दल बल के साथ संदिग्ध जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं. घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement