27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल-फूल रहा अवैध कारोबार, कई होटलों में हो रही बिक्री

मेडिकल स्टोर पर धड़ल्ले से मिल रहा है कोरेक्स अवधेश यादव किशनगंज : जिले में खूब फल-फूल रहा है नशा का कारोबार. इसके कई सौदागर सक्रिय हैं, जिनकी चंगुल में युवा वर्ग फंसते जा रहे हैं. उत्पाद विभाग के पास इसकी पुख्ता जानकारी होने के बावजूद उत्पाद पुलिस इस कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ […]

मेडिकल स्टोर पर धड़ल्ले से मिल रहा है कोरेक्स
अवधेश यादव
किशनगंज : जिले में खूब फल-फूल रहा है नशा का कारोबार. इसके कई सौदागर सक्रिय हैं, जिनकी चंगुल में युवा वर्ग फंसते जा रहे हैं. उत्पाद विभाग के पास इसकी पुख्ता जानकारी होने के बावजूद उत्पाद पुलिस इस कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इससे जिले में अवैध शराब का कारोबार दिन प्रतिदिन फलता-फूलता जा रहा है.
ज्ञात हो कि किशनगंज पुलिस ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल स्थित कानकी थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी बलूरबाद गांव निवासी बबलू पीजूस के दरवाजे पर चल रहे अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन कर भारी मात्र में नकली विदेशी शराब, खाली बोतलें, रैपर, ढक्कन, रैपर पेस्टिंग केमिकल आदि समान जब्त किया गया. छापेमारी का नेतृत्व सदर थानाध्यक्ष आफताब अहमद कर रहे थे. इससे पहले एक माह पूर्व जीआरपी पुलिस ने एनएच 31 के किनारे और रेलवे स्टेशन से सटे पान की दुकान में छापेमारी कर भारी मात्र में शराब व एक अवैध कारोबारी को गिरफ्तार किया था. शहर के कई होटलों व टी स्टॉल वाले इस धंधे में संलिप्त बताये जाते हैं.
लोगों का कहना है कि मेडिकल स्टोर पर कोरेक्स सीरप भी धड़ल्ले से मिल रहा है जिससे युवा वर्ग नशे के दल-दल में फंसता जा रहा है. हालांकि पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अभियान चलाती है, लेकिन अभियान की जानकारी पहले से ही अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को मिल जाती है. यही वजह है कि कि इस कारोबार में शामिल लोगों के हौसले बुलंद है.सूत्रों की मानें तो इस कारोबार में संलिप्त लोगों ने कुछ गरीब तबके के लोगों को शामिल किया है जिसे कारोबार की भाषा में परचुनिया कहते हैं. कारोबारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने एजेंट रखे हुए हैं जो देशी शराब को बेचने में उनकी मदद करते हैं.
देशी शराब सस्ती व आसानी से मिलने के कारण लोगों की रुझान इस ओर अधिक होती है. इससे क्षेत्र के युवा पीढ़ी भी अछूती नहीं है. इतना ही नहीं किशनगंज में नकली विदेशी शराब धड़ल्ले से बेची जाती है.
यहां बताते दे कि तत्कालीन सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने दालकोला के समीप उत्पाद विभाग की मदद से नकली शराब बनाने के अड्डे का उदभेदन कर सबको चौका दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें