Advertisement
एसएसबी ने सीमा पर पकड़े 20 मवेशी
तस्कर कोहरे का फायदा उठा भाग निकले पौआखाली : एसएसबी 12वीं वाहिनी के कद्दूभीट्ठा आउटपोस्ट के जवानों ने गुरुवार को मवेशी तस्करों के इरादों पर पानी फेर दिया. सुबह करीब तीन बजे एसएसबी के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में दर्जन भर जवानों ने भारत-नेपाल सीमा स्थित पिलर संख्या-123 के समीप भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही […]
तस्कर कोहरे का फायदा उठा भाग निकले
पौआखाली : एसएसबी 12वीं वाहिनी के कद्दूभीट्ठा आउटपोस्ट के जवानों ने गुरुवार को मवेशी तस्करों के इरादों पर पानी फेर दिया. सुबह करीब तीन बजे एसएसबी के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में दर्जन भर जवानों ने भारत-नेपाल सीमा स्थित पिलर संख्या-123 के समीप भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही मवेशियों को कब्जे में ले लिया.
वहीं पशु तस्कर एसएसबी को चकमा देकर फरार हो गये. इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के मुताबिक 20 मवेशियों में तीन बछड़े सहित 17 गाय हैं. इन्हें कस्टम विभाग को सौंप दिया जायेगा. पहले से ही तस्करी की सूचना मिली थी. भोर के तीन बजे मवेशियों के झुंड को जैसे ही नेपाल क्षेत्र से तस्करों ने भारतीय सीमा में प्रवेश कराया, जवानों ने मवेशियों को कब्जे में ले लिया.
तस्कर अंधेरा और कोहरे का फायदा उठा कर भाग निकले. गणतंत्र दिवस को देखते हुए सीमा पर कड़ी चौकसी का एसएसबी ने दावा किया है. हर आम व खास पर एसएसबी की पैनी नजर है. इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल धर्मपाल, संजय, हीरा सिंह, राजू छत्री, आजाद टी, नंदन राव, मोनू कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार सिंह, भवेश तिवारी व अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement