10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने बांटे एक-एक लाख के चेक

किशनगंज : बिहार सरकार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम ने बेरोजगार अल्पसंख्यक युवकों को स्वरोजगार के लिए एक-एक लाख रुपये का चेक दिया. राज्य संपोषित मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक ऋण योजना अंतर्गत बुधवार को रचना भवन में चेक वितरण कार्यक्रम हुआ. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह स्थानीय ठाकुरगंज विधायक ने कहा कि इस ऋण योजना के तहत अल्पसंख्यक […]

किशनगंज : बिहार सरकार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम ने बेरोजगार अल्पसंख्यक युवकों को स्वरोजगार के लिए एक-एक लाख रुपये का चेक दिया. राज्य संपोषित मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक ऋण योजना अंतर्गत बुधवार को रचना भवन में चेक वितरण कार्यक्रम हुआ.
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह स्थानीय ठाकुरगंज विधायक ने कहा कि इस ऋण योजना के तहत अल्पसंख्यक शिक्षित बेरोजगार युवकों को ऋण देने के लिए राज्य सरकार ने 10 करोड़ रुपये आवंटित किया है.
अल्पसंख्यक मंत्रलय शिक्षा के लिए भी ऋण देता है. इसके अलावे और भी कई लाभकारी योजनाएं हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में अल्पसंख्यक युवक इसका लाभ नहीं ले पाते हैं. उनके द्वारा अल्पसंख्यक मंत्रलय में टॉल फ्री नंबर एवं हेल्प डेस्क की शुरुआत की जा रही है, जो इस महीने से काम करने लगेगा. श्री आलम ने बताया कि उनके मंत्री बनने के बाद कई महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं. उर्दू शिक्षकों के लिए पूर्व में एक करोड़ रुपये निर्धारित थी जिसे बढ़ा कर तीन करोड़ रुपये कर दिया गया है. कार्यक्रम में मौजूद जिप अध्यक्ष कमरूल होदा ने कहा कि सरकार तो योजनाएं बनाती है, परंतु बैंकों के मनमाने रवैये के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऋण के लिए लोगों को बैंक का चक्कर लगाना पड़ता है.
ऋण भी वैसे लोगों को मिलते हैं, जो बिचौलिये के माध्यम से बैंक तक पहुंचते हैं. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी वैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के तहत इस योजना अंतर्गत 61 लाभुकों को एक-एक लाख रुपये का चेक दिया गया है. योजना के तहत आवेदक के कार्य योजना के अनुसार एक से पांच लाख तक ऋण दिया जा सकता है. वित्तीय वर्ष 2013-14 में पूर्व में 184 आवेदकों को ऋण दिया जा चुका है. वित्तीय वर्ष 2014-15 में 25 सौ अभ्यर्थियों ने ऋण के लिए आवेदन दिया है. मौके पर जिप सदस्य मुफ्ती अतहर जावेद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें