बहादुरगंज : एलआरपी मुख्य मार्ग पर स्थानीय आर हुसैन चौक में टाटा सूमो व मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार दो सहोदर भाई में से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु बहादुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से किशनगंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
दुर्घटना में टीवीएस मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार के बीच डब्लूबी74जी-6820 नंबर की टाटा सूमो ठाकुरगंज की तरफ से बहादुरगंज आ रही थी. इस बीच बाइक में सवार दो सहोदर भाई रफीक आलम व अली असगर अपने घर चंदवार से बहादुरगंज बाजार आ रहे थे. जहां आर हुसैन चौक पर मुख्य सड़क पार करते वक्त टाटा सुमो सीधे सीधे उस बाइक से जा टकरायी.
फलस्वरूप इस दुर्घटना में बड़ा भाई 50 वर्षीय रफीक आलम की स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा अली असगर बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ा. इतने में टाटा सुमो के चालक व उस पर सवार व्यक्ति अपने वाहन को स्थल में छोड़ कर भागते बने. घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त वाहन टाटा सूमो को जब्त कर लिया.