किशनगंज : तीन दिन से विद्युत विभाग द्वारा शिमलबाड़ी, भेरियाडांगी ब्लॉक चौक सहित आस पड़ोस के इलाकों का विद्युत विच्छेद कर दिये जाने से नाराज लोगों ने रविवार को ब्लॉक चौक के निकट किशनगंज – बहादुरगंज पथ जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क पर अवरोधक खड़ा कर दिये जाने तथा टायर जला दिये जाने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
आक्रोशित लोगों ने जम कर सरकार विरोधी तथा विद्युत विभाग विरोधी नारे लगाये. इधर घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही उसने किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया. परंतु आक्रोशित लोग अविलंब विद्युत आपूर्ति बहाल किये लाने की मांग पर अड़े रहे. अंतत: अवर निरीक्षक चितरंजन की पहल पर विद्युत विभाग के पदाधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंच विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी.
स्थानीय लोगों का आरोप था कि विद्युत बिल का भुगतान किये जाने के बावजूद भी विभाग द्वारा पूरे इलाके का विद्युत विच्छेद कर दिया गया था. वहीं कई लोगों ने ससमय विद्युत बिल विभाग द्वारा न भेजे जाने तथा भुगतान के वक्त विभागीय कर्मियों द्वारा असहयोगात्मक रवैया अपनाये जाने का आरोप लगाया.