किशनगंज : जिले के अवैध विद्युत कनेक्शन धारियों के विरुद्ध विद्युत विभाग द्वारा छेड़े गये अभियान के तहत शनिवार को गाछपाड़ा के कुल 5 उपभोक्ताओं को रंगेहाथ बिजली चोरी करते पकड़ा गया. छापेमारी का नेतृत्व विद्युत सहायक अभियंता प्रेमराज कर रहे थे. जबकि इनके साथ कनीय अभियंता अमिताभ कुमार भी थे.
छापेमारी के क्रम में गाछपाड़ा निवासी फैयाज आलम पिता पीर बख्स, मोतीउर्रहमान पिता मास्टर याशीन, नईमुद्दीन पिता मो तमीजुद्दीन, मो नियाजुद्दीन पिता मो अब्दुल रज्जकी, अब्दुल बारिक पिता मो याशीन को 35 हजार 726 रुपये जुर्माना लगाया गया. जबकि शिमलबाड़ी निवासी गोवर्धन यादव को 62 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.
वहीं स्थानीय लोहारपट्टी निवासी मो मोइउद्दीन पिता वहीउद्दीन पर 65 हजार 503 रुपये जुर्माना लगाया गया. जबकि कनीय अभियंता राकेश कुमार व टीम द्वारा छेड़े गये अभियान के तहत समदा निवासी नुरूल हक पिता हाजी फरीउद्दीन व अब्दुल हक पिता याशीन पर अवैध रूप से विद्युत उपभोग करने के कारण 24,954 रुपया जुर्माना लगाया गया.