* ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचे डीएम, की योजनाओं की जांच
पाठामारी : जिला पदाधिकारी आदित्य कुमार दास के नेतृत्व में जिले के आलाधिकारियों का दल बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. डीएम, एसडीओ एवं डीडीसी ने नगर क्षेत्र अंतर्गत टेंडर का निरीक्षण किया. जिसमें उच्च विद्यालय ठाकुरगंज एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में बने भवन शामिल थे.
वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज के जांच के दौरान बाल जननी सुरक्षा अंतर्गत लाभुकों को मिलने वाले चेक हफ्ता पूर्व बनाये जाने के बावजूद लाभुकों को वितरण न किये जाने पर चिकित्सा पदाधिकारी पीएन बहादुर पर बरस पड़े.
24 घंटे के अंदर ही चेक वितरण कर सूचित करने को कहा गया. इस दौरान मनरेगा के कार्यपालक अभियंता साथ में थे. अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. इसी दौरान युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष नजरूल हक ने डीएम श्री दास से प्रखंड में एसएसडीपी योजनाओं अंतर्गत आंगनबाड़ी भवन एवं विद्यालय भवन निर्माण में हो रहे लूट खसोट की जांच की मांग की.
तत्क्षण डीआरडीए निदेशक, जिला कल्याण पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, डीसीएलआर एवं डीपीओ को प्रखंड के पौआखाली, डुमरिया, बरचैंदी व खारूदह पंचायतों में एमएसडीपी योजना के तहत हो रहे कार्यो की जांच के लिए रवाना कर दिया गया.
टीम में डीएम सहित एसडीओ कंवल तनुज, डीडीसी उमेश कुमार, डीसीएलआर कमर आलम, डीआरडीए निदेशक राज कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी फते फैयाज, वरीय उपसमाहर्ता सह पंचायती राज पदाधिकारी कलीमुद्दीन आदि थे.