विशनपुर : निकाह हुआ, पर रुकसदी नहीं हो सकी. इसी बीच प्रेमी संग नवविवाहिता फरार हो गयी. मामला तेघरिया पंचायत के चुड़कुट्टी का है. जानकारी के अनुसार चुड़ाकुट्टी निवासी अनवर आलम की पुत्री रेनी प्रवीण का निकाह मजहरुल हम के पुत्र मखतुब आलम के साथ मार्च में हुआ था.
इस दौरान ढाई किलो जेवरात, 10 हजार राशि सहित नकद आठ हजार दिया गया था. लड़के के बाहर रहने के कारण 13 जून को रुकसदी होनी थी परंतु रुकसदी की तिथि सुनिश्चित करने में लड़के के पिता द्वारा बहाना बनाया जा रहा था.
इसी दौरान मखतुब को पता चला कि रेनी किसी लड़के के साथ भाग गयी है. इसके बाद मखतुब ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में रेनी के पिता अनवर आलम सहित दुल्हन भगा कर ले जाने में मुजफ्फर आलम, साकिर आलम, मुजाहिद आलम, कैसर, रोजी प्रवीण, नसीम अख्तर को नामजद किया गया है. कोचाधाम पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आरोपी फरार हैं.