25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा व बकरीद में शराब पर लगे पावंदी

स्थानीय सदर थाना में दुर्गा पूजा व बकरीद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बुधवार को आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनुमंडल पदाधिकारी महेश कुमार दास ने कहा कि दुर्गा पूजा व बकरीद में दोनों समुदाय के लोग अमन चैन व भाईचारगी के साथ मिल जुल कर त्योहार मनायें इसके […]

स्थानीय सदर थाना में दुर्गा पूजा व बकरीद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बुधवार को आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनुमंडल पदाधिकारी महेश कुमार दास ने कहा कि दुर्गा पूजा व बकरीद में दोनों समुदाय के लोग अमन चैन व भाईचारगी के साथ मिल जुल कर त्योहार मनायें इसके लिए आपसी समन्वय की नितांत आवश्यकता है. बैठक में मौजूद गणमान्य लोगों ने जिले की गंगा-यमुनी तहजीब का इतिहास बताते हुए कहा कि यहां की आवाम अमन पसंद है.

कई वार्ड पार्षद एवं अन्य वक्ताओं ने किसी भी विवाद की जड़ में शराब को बताते हुए शराब बंदी को पुर्णत: लागू करवाने का सुझाव प्रशासन को दिया. इसके अलावे लोगों ने पूजा के दौरान साफ सफाई, निर्वाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के साथ साथ घाटों पर विसजर्न के दिन बिजली की व्यवस्था सुनसान सड़कों में पोल पर बल्ब लगाने आदि के प्रस्ताव दिये. बैठक में नप अध्यक्ष आची देवी जैन, बीडीओ अवधेश कुमार सिंह, सीओ सत्येंद्र कुमार सहाय,नप कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर अखिलेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष आफताब अहमद, नप उपाध्यक्ष अजय कुमार साहा, वार्ड पार्षद देवेन यादव, असगर अली पीटर, सुभाष साहा, राजद नेता उस्मान गनी, प्रखंड प्रमुख अकबर अली आदि अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे. ठाकुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, दुर्गा पूजा का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो इस हेतु ठाकुरगंज आदर्श थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. इसमें प्रशासन ने कई नियमों के कार्यान्वयन के जरिये पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने की बात कही. कई पूजा कमेटी के सदस्यों ने प्रशासन से सहयोग की अपील की.
थानाध्यक्ष टीपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीडीओ मुश्ताक अहमद, सीओ अनूप त्रिपाठी, इंस्पेक्टर ललन पांडे ने पंडालों में ईल गीतों के बजाने पर प्रतिबंध, पंडालों में बजने वाले माइक की ध्वनि 60 डिसमिल रखने, सुरक्षा व छेड़खानी पर अंकुश के लिए पंडालों में सीसीटीवी कैमरे तथा वीडियोग्राफी करवाने. प्रशासन द्वारा पूर्ण शराब बंदी तथा विसजर्न के दौरान संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी की बात कही. कुछ पूजा कमेटियों ने श्रद्धा व सांप्रदायिक सौहार्द से मनायी जाने वाली दुर्गा पूजा के आयोजन में प्रशासन की कड़ाई पर चिंता प्रकट करते हुए प्रशासन से व्यवहारिकता की मांग की. बैठक में पूजा के दौरान बाइकर्स की गतिविधियों पर प्रशासन की निगाह रहेगी तथा अष्टमी, नवमी तथा दशमी के दिन नगर क्षेत्र में जुगाड़ वाहन तथा तीन पहिया वाहनों के परिचालन बंद रखने की सहमति बी. इस दौरान दिनानाथ पांडे, मो खालिक अंसारी, देवकी अग्रवाल, अहमद हुसैन, गुलाम हसनैन, मुश्ताक आलम, लक्ष्मीकांत चौधरी, अतीकुर्रहमान, संजीव यादव, सुब्रतो लाहिड़ी, चंद्रदेव सिंह, निरंजन मंत्री, सिकंदर पटेल, अरूण कुंडु, कौशल यादव, अनिल महाराज, विजय शर्मा, अमल देवनाथ, सुकुमार देवनाथ, निजामुद्दीन, जफीर आलम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें