17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री कल रहेंगे ठाकुरगंज में भातडाला पोखर का करेंगे अवलोकन

ठाकुरगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी हो चुकी है. प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत सूबे के मुख्यमंत्री ठाकुरगंज से करेंगे. दार्जलिंग की पहाड़ियों की तलहटी पर बसे किशनगंज जिले का ठाकुरगंज अपने रमणीक स्थलों के लिए जिले में एक […]

ठाकुरगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी हो चुकी है. प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत सूबे के मुख्यमंत्री ठाकुरगंज से करेंगे. दार्जलिंग की पहाड़ियों की तलहटी पर बसे किशनगंज जिले का ठाकुरगंज अपने रमणीक स्थलों के लिए जिले में एक अलग पहचान रखता है. इसको देखते हुए मुख्मंत्री के दौरे से लोग काफी खुश है.

बताते चले बिहार सरकार ने राज्य में पर्यावरण संतुलन को लेकर जल, जीवन और हरियाली अभियान शुरू किया है.किशनगंज में इसकी शुरुआत उन्मुक्त गगन के तले कई ऐतिहासिक धरोहरों वह अन्य विशिष्ठियों को सहेजे ठाकुरगंज से की जा रही है.ठाकुरगंज के भातडाला पोखर को इसका मौडल बनाया गया है.
सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम निर्धारित है.इस अवसर पर सीएम लोगों को जागरूक करेंगे.जल, जीवन, हरियाली से संबंधित कई योजनाओं के लिए करोड़ों रुपये का सौगात देंगे.जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा और पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के साथ उप विकास आयुक्त यश पाल मीणा लगातार मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों पर नजर रख रहे हैं.
15 दिनों में बदल गयी भातडाला की तस्वीर : ठाकुरगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 में यह पोखर अवस्थित है. रेलवे स्टेशन से जलेबियामोड़ जाने वाले सड़क के किनारे राम जानकी मंदिर इस पोखर के सुन्दरता में चार चांद लगाता दिखता है. लगभग साढ़े 4 एकड़ का रकवा वाले पोखर के निर्माण के बारे में कई बातें चर्चा में है. जानकारों का मानना है की 1930 में टेगौर स्टेट से यह भूखंड लाहिड़ी परिवार ने लीज पर ली थी.
जिसके बाद इस स्थल पर पोखर का जीर्णोद्धार उस परिवार द्वारा किया गया. इस स्थल पर जल, जीवन और हरियाली का बेहतर उदाहरण के रूप में दिखाए जाने की तैयारी की गई है.इलाके की सड़कें दुरूस्त हो गयी है.इलाके के आंगनबाड़ी को आकर्षक ढंग से संवारा गया है. सोख्ता का निर्माण कराये गये हैं. पोषण वाटिका लगाये गये हैं.दूसरी तरफ, डीडीसी यशपाल मीणा की देखरेख में तालाब को आकर्षक स्वरूप दिया गया है.
लगातार जारी है कार्य : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आने में केवल एक दिन शेष बचे है इस कारण कार्यो को जल्द पूरा करने के लिए बड़ी संख्या में मजदुर लगे है . प्रखंड के सभी आलाअफसरान के साथ जिले के अधिकारी भी बारीकी से हर कार्यो पर नजर बनाये हुए है.
हेलीपेड हुआ तैयार : हाई स्कूल परिसर में अवस्थित स्टेडियम में अस्थाई हेलीपेड बन कर तैयार हो गया है. सूबे के मुखिया ठाकुरगंज में यही से उतर कर कार्यक्रम स्थल भातडाला पोखर जायेंगे. इसी को देखते हुए हेलीपेड से मुख्य सड़क को चकाचक किया जा रहा है. हेलीपेड के समीप अग्निशमन वाहन की तैनाती कर दी गई है. पूरे स्टेडियम की साफ़ सफाई के बाद रंगरोगन कर दिया गया है.
सज गयी दीवारें : पोखर की दीवारें जल जीवन हरियाली के थीम पर आकर्षक पेंटिंग से सजायी गयी है. भातदाला पोखर के दीवारों पर जल जीवन हरियाली के थीम पर आकर्षक पेंटिंग की जा रही है.दीवारों पर स्लोगन लिखा गया है. पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जल जीवन हरियाली के लिए संदेश दिया जायेगा.
हेलीपेड से भातडाला पोखर का हर कोना दिखेगा स्मार्ट
पाठामारी. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम 06 जनवरी को किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत स्तिथ भातढाला को स्वच्छ बनाने अधिकारी के साथ प्रखंड के कर्मी औऱ मजदूर दिन-रात लगे है.
जिससे हेलीपैड स्थल से लेकर पोखर तक कोना-कोना स्मार्ट और स्वच्छ दिखाई देगा. बिहार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगवानी के लिये जिला प्रसासन पूरी तैयारी करते दिख रही हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ठाकुरगंज में रोजाना को स्मार्ट और स्वच्छ बनाने को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
पोखर के पूरे समाहरणालय का कोना-कोना को चमकाने और स्वच्छ बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे है. प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री जिले में जल-जीवन एवं हरियाली की शुरुआत ठाकुरगंज प्रखंड के नप में स्थित भातढाला पोखर से करेगें. इसको लेकर प्रसासनिक अमला रोज सुबह से शाम तक तैयारी में जुटा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें