सिकटी : एसएसबी की 52वीं बटालियन के कुचहा बीओपी के जवानों ने बुधवार को संध्या गश्ती के दौरान पीलर सं 155 के करीब एक बाइक पर लदी 177 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर सिकटी पुलिस के हवाले कर दिया. एसएसबी की 52वीं बटालियन के सहायक समादेष्टा जाकिर अली ने बताया कुचहा बीओपी के कैंप प्रभारी नवांग दोरजी के साथ जवान मूलाराम जयराज, बसंत नायिक, राजेंद्र चौधरी के साथ भारत-नेपाल सीमा पर गश्ती के लिए निकले थे.
Advertisement
एसएसबी ने जब्त किया शराब, तस्कर गिरफ्तार
सिकटी : एसएसबी की 52वीं बटालियन के कुचहा बीओपी के जवानों ने बुधवार को संध्या गश्ती के दौरान पीलर सं 155 के करीब एक बाइक पर लदी 177 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर सिकटी पुलिस के हवाले कर दिया. एसएसबी की 52वीं बटालियन के सहायक समादेष्टा जाकिर अली ने बताया कुचहा […]
साढ़े चार बजे के करीब जैसे ही पीलर संख्या 155 के समीप पहुंचे तो नेपाल की तरफ से एक बाइक सवार तेजी से भारतीय सीमा क्षेत्र में चला आ रहा था. नजदीक आने पर उसे रुकने का इशारा किया. जैसे ही जवानों पर उसकी नजर पड़ी कि वह गाड़ी छोड़कर भागने लगा.
जवानों ने उसे पकड़ लिया. उसने अपना नाम नीरज कुमार विश्वास पिता सुरेश देव विश्वास निवासी वार्ड 7 हसनपुर कनखुदिया थाना पलासी बताया. बाइक पर बंधी बोरी की जांच करने पर उसमें से 177 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई. कैंप पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शराब सिकटी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. इधर, सिकटी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि बीओपी कैंप प्रभारी नवांग दोरजी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement