17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

बहादुरगंज : बच्चों में विज्ञान के प्रति रूचि पैदा करने के उद्देश्य से सरस्वती शिशु मंदिर सुभाषनगर के प्रांगण में गुरुवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. जहां मेला के दौरान वर्ग 4 से लेकर 8 तक के भैया/बहनों ने इस मेले में आकर्षण का केन्द्र के तौर पर प्रदर्शनी प्रस्तुत कर अपनी-अपनी बुद्धि […]

बहादुरगंज : बच्चों में विज्ञान के प्रति रूचि पैदा करने के उद्देश्य से सरस्वती शिशु मंदिर सुभाषनगर के प्रांगण में गुरुवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. जहां मेला के दौरान वर्ग 4 से लेकर 8 तक के भैया/बहनों ने इस मेले में आकर्षण का केन्द्र के तौर पर प्रदर्शनी प्रस्तुत कर अपनी-अपनी बुद्धि व निपुणता का खूब जलवा बिखेरा. जिसकी उपस्थित हरतबके के लोगों ने खूब भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं प्रतिभागी बच्चों की भी जमकर हौसला आफजाई भी की.

इससे पहले यहां की महिला शिक्षाविद् सरवानी विश्वास ने भारत माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर इस विज्ञान मेला का विधिवत शुभारंभ की एवम प्रतिभागी तमाम भैया/बहनों को भविष्य की शुभकामनाएं दी. मौके पर वर्ग 8 की छात्रा राखी व दीक्षा की तरफ से कृषि विज्ञान पर आधारित प्रस्तुत प्रदर्शनी यहां आकर्षण का केन्द्र बन गया.
जबकि कक्षा 7 के बिबेक कुमार की तरफ से हॉट वाटर मशीन व मनीष कुमार की इलेक्ट्रो मैग्नेट पर प्रस्तुति भी लोगों को अनायास ही अपनी तरफ आकर्षित कर रहा था. इसके अलावे अनुष्का की पहल पर प्रस्तुत सतत विकास एवं देवराज, श्रेष्ठ व गौरव की संयुक्त रूप से ड्राई इलेक्ट्रॉनिक जेनरेटर तथा रिद्धि व श्रेया की ज्वालामुखी एवं विदिशा की फुड वेव तथा मकरध्वज का वाटर कंजर्वेशन पर प्रस्तुति की भी जबर्दस्त सराहना की गयी.
कार्यक्रम के सफल संचालन का जिम्मा आचार्य बिष्णु कुमार सिन्हा व रवि आनंद ने संयुक्त रूप से संभाल रखा था. विज्ञान मेला के दौरान संस्था के प्राचार्य गोपाल झा, आचार्य पवन मंडल, बिबेकानंद मिश्रा, किरण ओझा, अजय कर्ण, संजय ठाकुर, चंदन झा, रमन झा व संगीता देवी सहित सभी आचार्यगण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें